-
घर पर बलात्कार के बाद युवती को फांसी पर लटकाया
-
डायल १०० गाडी को पथराव कर गांववासियों ने किया क्षतिग्रस्त ,
-
अपर एसपी एसओजी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा मौके पर
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। मंदिर से घर छोडने के बहाने अपने घर लाकर गांव के एक वहशी युवक ने पहले तो युवती के साथ घर पर जबरजस्ती बलात्कार किया। गांव में खुलासा न हो जाए इस डर से दरिंदे ने अपने ही घर पर युवती को फांसी के फंदे पर लटका दिया। गांववासियों को पता चलने पर उन्होंने वहशी को पकडकर जमकर धुन दिया। सूचना मिलने पर पहुंची डायल १०० टीम पर गांववासियों ने पथराव कर दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया है।
जिले के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम बघौरा के निकट डांग में बाबा जी का मंदिर है। जहां पर कथा का आयोजन था। गांव के गनेशा अहिरवार की २० वर्षीय बेटी भी कथा में गई थी। गांव का ही एक २५ वर्षीय युवक सुरेन्द्र अहिरवार भी कथा सुनने गया था। लौटते समय सुरेन्द्र ने उस युवती को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले आया। वह लड़की सुरेन्द्र की मनोदशा को समझ पाए इसके पहले ही सुरेन्द्र ने युवती के साथ जबरन अपने ही घर में बलात्कार किया। उस समय सुरेन्द्र के घर में कोई नहीं था। सुरेन्द्र ने बाद में उक्त युवती को मारकर घर पर फंदे पर लटका दिया। घर पर युवती को लटकाकर सुरेन्द्र घर में ताला लगाकर निकल गया। काफी ढूंढने के बाद भी जब युवती का कोई पता नहीं चला तो गांववासियों ने सुरेन्द्र को पकड़ कर उससे पूछताछ की। लेकिन कोई जबाब देने के बजाए सुरेन्द्र हंसता रहा। गुस्साए ग्रामीण पकडकर उसे उसके घर ले गए और उससे जबरन ताला खुलवाया। ताला खोलकर अंदर पहुंचकर उन्होंने युवती को फंदा पर लटका देखा तो उनके होश उड गए। गांववासियों ने फौरन पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों ने सुरेन्द्र को पकड कर जमकर धुनाई शुरु कर दी। मौके पर पहुंची डायल १०० की टीम ने जब युवक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो गांव वासियों ने डायल १०० की टीम पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। डायल १०० की टीम ने हालात बिगडते देख उच्चाधिकारियों को फोन पर सूचना दी। आनन फानन में बघौरा में अजनर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड अवध सिंह, एसओजी टीम व महोबा से अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ बघौरा पहुंच गए। गांववासियों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। दूसरी ओर गांव में घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है।