कोरोना संक्रमण में सुरक्षा एवं केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल की उपलब्धियों पर किया वर्चुअल संवाद- संगम लाल गुप्ता

7

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

मान्धाता-प्रतापगढ़,- पिछड़ा वर्ग मोर्चे की वर्चुअल – संवाद रैली का कार्यक्रम भाजपा द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे प्रतापगढ़ सांसद मा0 संगम लाल गुप्ता जी हमीरपुर जनपद के जनमानस को ऑनलाइन सम्बोधित किया। संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना महामारी से बचाव तथा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी को अवगत कराया तथा जनपद के जिलाध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर गुप्ता ने ऑनलाइन उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे l कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चे के हमीरपुर जिला संयोजक श्री अशोक शिवहरे जी, संचालन जिला महामंत्री श्री मनीष सोनी जी द्वारा किया गया l प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता ने वर्चुअल संवाद में हमीरपुर जिले के भाजपा समर्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल का दूसरा वर्ष भी आमजनमानस के विश्वास और सहयोग से सफलता के साथ पूरा हो चुका है। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को राहत देने वाला तीन तलाक कानून हो, भारत का अभिन्न अंग जम्मू और कश्मीर में लागी धारा 370 की समाप्ति हो या फिर आयुष्मान भारत और स्टार्टअप योजना सभी के अभूतपूर्व परिणाम जनता को प्रत्क्षय रूप से मिला है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि विवाद में ऐतिहासिक फैसला मोदी सरकार के कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में कालांतर में अपना स्थान बना चुकी है। कॅरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी पर संवाद के दौरान अपनी बात रखते हुए प्रतापगढ़ सांसद ने हमीरपुर वासियों से अपने स्वानुभव सेवा कार्यों को सांझा करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सहायता कार्यो के प्रमुख बिन्दुओं को आलोकित किया और इस बीमारी की भर्षक रोकथाम में सरकार को जनमानस के मिले अभूतपूर्व सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया और देश मे इस बीमारी से कालगति को प्राप्त करने वाले नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा हमीरपुर के संयोजक ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सांसद प्रतापगढ़ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और सफल संचालन और आयोजन के लिए सभी सहयोगी जनों की सहराहना करते हुए इसे भाजपा संगठन में व्याप्त कुशल प्रबन्धन व अनुशासन का अनुपम उदाहरण का प्रमाण बताया।

Click