सफाईकर्मी गाँव की सफाई व सैनेटाइज का कार्य टीमें बनाकर करें

11

बाँदा— वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामो की वृहद साफ सफाई और सेनेटराइज करने का काम किया जा रहा है । ताकि महामारी की रोकथाम के साथ साथ वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या न रहे ।

जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव ने बताया कि समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान, सचिव को निर्देशित किया गया है ।सफाई अभियान का काम सफ़ाई कर्मियों की टीमें बनाकर रोस्टर निर्धारित करते हुए सफाई व सेनेटराइज का कार्य किया जाय ।सफाई अभियान के गहन अनुश्रवण के लिए विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए ।जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया कि गावँ में साफ सफाई के कार्य के समय कोरोना वायरस से बचाव के तरीके अपनाते हुए नालियों,सार्वजनिक स्थानों,मार्गो आदि की नियमित सफाई की जाए । सेनेटराइज का कार्य नियमित अंतराल पर करते रहे ।साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सफाई कर्मी निगरानी समिति के सम्पर्क में रहकर प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की स्थिति पर भी नजर बनाए रखेंगे ।ताकि किसी भी प्रकार की संभावना की स्थिति में ग्राम पंचायत के माध्यम से सम्बंधित चिकित्साधिकारी को अवगत कराया जा सके । तथा जनपद को कोरोना मुक्त बनाने का यथा सभव प्रयास किया जा सके ।

Click