शिक्षक के घर रात में चोरों का धावा

29

नकदी समेत 25 लाख का जेवर ले उड़े

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा) । बीती रात चोरों ने एक शिक्षक के घर धावा बोल दिया। चोर घर में रखी नकदी व जेवर समेत २५ लाख रुपए कीमत का सामान ले उडे। शिक्षक ने कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों को धर दबोचा है। एक की तलाश जारी है।

नगर के निकटवर्ती ग्राम सुगिरा के पुष्पेन्द्र सिंह यादव पुत्र जगत सिंह कुलपहाड के एक निजी विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षक हैं। पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक पुष्पेन्द्र रात में परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोरों ने मध्य रात्रि में उनके घर में घुसकर दो मंगलसूत्र, दो मनचली, एक सोने की जंजीर, एक सोने का हार, चार सोने की अँगूठी, एक सुतिया, दो जोडी टाॅप्स, एक लाख रुपए नकद, व पांच किलो चांदी लेकर चंपत हो गए।

सुबह तीन बजे जब वह लघुशंका के लिए उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। तब उन्हें शंका हुई। उन्होंने परिवार के लोगों को जगाया जब अंदर जाकर देखा तो संदूक खुला पडा था। जेवर का बाॅक्स खाली पडा था।

पुष्पेन्द्र ने कोतवाली कुलपहाड में घटना की सूचना दी। पुलिस को दिए लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र में उन्होंने पांच लोगों पर शंका जताई है। उनके अनुसार उक्त पांचों लोग एक हफ्ते से उनके घर की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने पांच में से चार लोगों को पकड लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है जबकि पांचवा व्यक्ति अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

कोतवाली निरीक्षक अभिमन्यु यादव ने शीघ्र ही चोरी के खुलासा का आश्वासन दिया है।

Click