बाँदा–नरैनी तहसील से पचोखर गावँ में कुछ अज्ञात ,अराजक तत्वों ने कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए ।साथ ही स्थानीय निवासी भी मौके पर पहुचे । और प्रशासन ने नई मूर्ति लगवाने की माँग की।
बता दे कि नरैनी तहसील के पचोखर गावँ में गाटा संख्या 1292 रकबा 0.454 हेक्टर भूमि चारागाह दर्ज है उक्त गाटा में शंकर भगवान व हनुमान जी का मन्दिर स्थित है।उसी नम्बर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी स्थापित है । बीती रात में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ दी गई । जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस प्रसाशन व स्थनीय लोग भी इकट्ठा हो गए ।स्थानीय लोगो का कहना था कि उक्त स्थान पर पुनः बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की जाए स्थानीय लोगो मे नत्थू, राजाराम जगन्नाथ,राजा बाबू आदि उपस्थित रहे ।
वही इस घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी भी पचोखर पहुँच गए व बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को समाज के अराजक तत्वों द्वारा खंडित किया जाने के विरोध में बाँदा समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष शमीम बांदवी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार वर्मा,पूर्व व्यापार सभा समाजवादी ज़िलाध्यक्षअशोक भगवानी जी,और युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष आमिर खान मन्नी ने प्रसाशन से नई मूर्ति लगवाने की माँग की ।