शिक्षक के घर चोरी का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस

11

पीडित शिक्षक का ही उत्पीड़न कर रही है पुलिस

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुगिरा में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर सकी है। पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के बाद भी नतीजा सिफर रहा है। 5 दिन गुजर जाने के बाद चार नामजद आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया है, पुलिस चोरों पर दबाव बनाने के बजाय पीड़ित का ही उत्पीड़न करने में लगी हुई है।

कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव में पांच दिन पूर्व शिक्षक पुष्पेंद्र यादव के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई थी, जिसमें नगदी और घरेलू जेवरात चोरी चले गए थे, कुलपहाड़ पुलिस ने चोरी का शीघ्र खुलासे का दावा किया था, लेकिन यह दावा अब दम तोड़ता नजर आ रहा है। पुलिस से निराश पीड़ित पुष्पेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक के यहां आप बीती सुनाई, जिसके बाद चोरी के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच को लगा दिया गया। दो दिन पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा सुगिरा गांव पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया था। पुष्पेंद्र यादव का आरोप है कि पुलिस चोरों को पकड़ने की बजाय उन्हीं से सवाल जवाब करने में लगी हुई है, वहीं प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव का कहना है कि पीड़ित और आरोपी एक ही मोहल्ले के हैं, जिनकी आपस में पुरानी रंजिश चल रही है। पुलिस प्रयास कर रही है कि वास्तविक चोरों को गिरफ्तार किया जाय।

Click