झांसी रेल मंडल के सभी कोचों में लगाए गए बॉयो टॉयलेट

14

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के तहत मंडल के सभी कोचों में बायो-टॉयलेट का संस्थापन किया जा चुका है।

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के अनुसार मंडल के सभी 508 कोचों में 1908 बायो-टॉयलेट का संस्थापन किया गया है। यह कार्य मंडल द्वारा रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।

मंडल द्वारा पानी की बचत हेतु कोचों की सफाई के दौरान उपयोग में लाये गए पानी को पुनः प्रयोग में लाने हेतु झाँसी व ग्वालियर डिपो में एक–एक वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट लगाया गया है।

इसी क्रम में मंडल के सूखे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खजुराहो स्टेशन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का संस्थापन किया गया है। इसके अतिरिक्त मंडल स्थित कोच केयर सेंटर में वर्टीकल गार्डन संस्थापित कर हरित पर्यावरण हेतु जागरूकता फ़ैलाने का अभिनव प्रयास किया गया है। शीघ्र ही मंडल के सभी स्टेशनों, रेल परिसर में भी वर्टिकल गार्डन विकसित किए जायेंगे।

Click