शादी के लिए निकला दूल्हा रास्ते में पिता समेत हुआ कोरोन्टाइन

37

अमेठी लाकडाउन में नई जिंदगी की शुरुआत करने सजधज कर निकले दूल्हे को अचानक उस वक्त मायूसी हाथ लगी जब बारात के रास्ते मे पुलिस आ गई। पुलिस यहां अकेले नही आई बल्कि उस के साथ स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस भी मौजूद थी। जिसे देखते ही बारात के साथ चल रहे लोगो को माजरा और स्थिति की गम्भीरता कुछ कुछ समझ में आ गई। लेकिन तब तक किसी को ये कन्फर्म नही था कि आखिर इस जानलेवा वायरस का शिकार इस बारात में कौन है। स्वास्थ्य विभाग के लोग पुलिस के साथ सीधे दूल्हे के पास पहुंचे और उन्होंने उसके कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी। पुलिस से बात करने आगे आये दूल्हे के पिता की रिपोर्ट भी पाजिटिव थी जिसके चलते उन को भी एम्बुलेंस में बैठा कर स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल के लिए निकल गए। अचानक खुशियो से सराबोर माहौल गमगीन हो गया। रिश्तेदार भी खुद के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखे जिसके बाद उन्हें भी निगरानी में रखने की तैयारी की गई।

कोरोना के चलते ही डेट में भी हुआ था परिवर्तन

अमेठी के कमरौली थाना के बरसंडा गांव के युवक की शादी तो पहले तय हो चुकी थी लेकिन कोरोना लाकडाउन के चलते शादी की डेट बदल कर आज की कर दी गई थी। इस बीच थोड़ी सी तबियत खराब होने के बाद पिता पुत्र का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी आज रिपोर्ट आनी थी। लेकिन शाम तक रिपोर्ट न आने पर परिवारीजनों ने बारात हैदरगढ़ के लिए कूच कर दी। शाम को जैसे ही बारात लगभग 25 किलोमीटर ही दूर गई थी कि रास्ते मे पुलिस ने रुकने के लिए फोन किया। जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी लोकेशन पर पहुंचे तथा पितापुत्र को कोरोना पाजिटिव होने की बात बताई और अपने साथ लेकर चले गए।

प्रशासन ने क्या कहा

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। हर संदिग्ध पर पैनी नजर रखी जा रही है। बाकायदा संक्रमित लोगो की और उनके कांटेक्ट को ट्रेस कर ईलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में जैसे ही पिता पुत्र की रिपोर्ट पाजिटिव आई उन्हें बारात में रोक कर कोरोन्टाइन की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे संक्रमण न फैले। संक्रमितों के परिवार वालो और नजदीकी रिश्तेदार भी कोरोन्टाइन किये जायेंगे साथ ही कांटेक्ट सूची भी बनाई जा रही है। सही समय पर पता चलने से संक्रमण का खतरा कम हुआ है।

Click