अमेठी : दुसौती के पास मिला विद्युत फॉल्ट, नीम की डाल तार पर हुई थी रखी

36

रिपोर्ट – मोजीम खान

मोहनगंज (अमेठी) । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थिति मोहनगंज पावर स्टेशन को रायबरेली जनपद के अमावां से बिजली मिलती है लेकिन कई दिनों से हो रही बारिश से जमीन में काफी नमी बनी हुई है, जिसके कारण पेड़ जरा सी हवा में ही पेड़ उखड़ रहे है। जानकारी के अनुसार मोहनगंज पावर स्टेशन में दोपहर से बिजली नहीं मिली तो विद्युत कर्मी हरकत में आये और लाइन की खराबी को ढूंढने निकल पड़े जिसके बाद जनपद का बॉर्डर दुसौती के पास खेत में 33 केवी विद्युत लाइन पर नीम के पेड़ की डाले रखी हुई थी। फाल्ट मिलने के बाद विद्युत कर्मियों ने राहत की सांस ली। मोहनगंज जेई संजीव कनोजिया ने बताया कि फाल्ट ठीक हो रहा है। जल्द ही सप्लाई चालू की जाएगी।

Click