बलिदान दिवस पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

20
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस का अवसर

  • भाजपा नेता अनुराग पांडेय ने सेक्टरों और बूथ अध्यक्षों को बांटे अंगवस्त्र

  • कुटिया चौराहा , मधुकरपुर और सोभवापुर पखरौली में हुए कार्यक्रम

रायबरेली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दीनशाह गौरा मंडल में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा बलिदान दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कॅरोना महामारी के चलते भीड़ एकत्रित ना हो इसलिए कार्यक्रम को 6 सेक्टरों के बूथ अध्यक्ष गणों को 3 सेक्टर में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनुराग पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने राजनीतिक करियर का प्रारंभ सन 1929 में शुरू किया था। जब बंगाल विधान परिषद में कोलकाता विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कांग्रेश से शुरू किया था परंतु 1 वर्ष बाद ही उन्होंने इस्तीफा देते हुए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनकर आए सन 1939 में हिंदू महासभा के कार्यवाहक अध्यछ बने स्वतंत्र रूप से आपूर्ति मंत्री बनाए गए थे लेकिन सरकार द्वारा कुछ गलत निर्णय के विरोध के कारण इन्हें कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आरएसएस से जुड़ कर 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ पार्टी का गठन किया इस पार्टी के प्रथम अध्यक्ष पद के रूप रूप में 1952 में लोकसभा के चुनाव में 3 सीटों पर जीत हासिल की और राष्ट्र धर्म को मूल मानते हुए कार्य प्रारंभ किया जम्मू कश्मीर राज्य का अलग संविधान बनाने के विरुद्ध में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आवाज उठाई थी। वो राज्य के लिए अलग संविधान के बनाए जाने के पक्ष में नहीं थे उन्होंने राज्य का दौरा भी किया और धारा 370 का विरोध किया जिसमें इन्हें जम्मू कश्मीर राज्य द्वारा गिरफ्तार किया गया जहां पर यहां पर इनकी संदेहात्मक मृत्यु हो गई ।ऐसे महापुरुष जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया उन्हें हम नमन करते हैं उनके इस बलिदान को असली श्रद्धांजलि देश प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने धारा 370 समाप्त करके दी है जिसके लिए हम सब उनके आभारी रहेंगे कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जब जनसंघ की स्थापना की तो उन्होंने कहा कि संगठन की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता होता है जिसके खून पसीने से ही संगठन रूपी वृक्ष का पोषण होता है । संगठन कार्यकर्ताओं के द्वारा ही आगे बढ़ सकता है इस मूल मंत्रों पर आज भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित बूथ अध्यक्षों का हम सम्मान करते हैं इस क्रम में मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, कंधरपुर ग्राम प्रधान आरपी सिंह ने अंग वस्त्र व् फूल देकर सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया । कार्यक्रम में दीन शाह गौरा व रायबरेली जिले के ब्लाक प्रमुख और ग्राम पंचायत अध्यक्ष व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Click