1824 ट्रेनों में 26 लाख से अधिक भोजन पैकेट बांटे
राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। उ.म.रे ने 164 प्रारंभ होने वाली श्रमिक गाड़ियों से 2.1 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गृहराज्य भेजा।
जबकि उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर रुकने वाली तथा 202 समाप्त होने वाली श्रमिक गाड़ियों से 3 लाख से अधिक कामगारों को वापस लाया गया . 1824 से अधिक श्रमिक गाड़ियों में उत्तर मध्य रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 26.7 लाख से अधिक मुफ्त भोजन / भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें दी गईं हैं.
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल द्वारा 23 जून को 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन एटा से पटना, एटा से लखिसराय, हाथरस से नवादा और अलीगढ़ से गया के लिये तीन श्रमिक विशेष ट्रेनों के माध्यम से लगभग 10500 प्रवासियों को उनके गृहराज्य तक परिवहित कर रहा है।
22 जून तक उत्तर मध्य रेलवे ने 2.11 लाख प्रवासियों और अन्य फंसे हुए व्यक्तियों के लिए 164 श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। कुल 164 ट्रेनों में से प्रयागराज से 84, झांसी से 63 और आगरा मण्डल से 17 ट्रेनें चली हैं।
उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले एक सप्ताह में 26 श्रमिक विशेष गाड़ियों का संचालन किया है। देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 202 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर आयी हैं। प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में 202 ट्रेनों में क्रमशः 122, 71 और 9 ट्रेनों का आगमन हुआ है । उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशन पर रुकने वाली तथा समाप्त होने वाली इन ट्रेनों के माध्यम से 3 लाख से अधिक लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों से वापस लाया गया।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर 838 ट्रेनों में 12,09,849 तथा आई आर सी टी सी द्वारा 986 ट्रेनों में 14,61,764 भोजन / भोजन के पैकेट और पानी की बोतलों के साथ उपलब्ध कराए गए हैं । इस प्रकार उत्तर मध्य रेलवे में कुल 1824 ट्रेनों में 26,71,613 भोजन / भोजन के पैकेट और पानी की बोतलों के साथ उपलब्ध कराए गए।