नक़ली शराब बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

12

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ। शहर में नक़ली शराब बनाकन बेचे जानें वाले कई गिरोह सक्रिय है ऐसे ही एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। उनके पास से नक़ली शराब व उसे बनानें के उपकरण भी बरामद हुए है। जबकि उनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए जिनकी तालाश की जा रही है।

मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे ब्रहमपुरी थाना प्रभारी निरिक्षक सुभाष अत्री को सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में स्थित श्याम वाटिका काॅलोनी के खाली पड़े प्लाटों के खंडर में नक़ली शराब बनानें की फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो मौके से परविंदर पुत्र अतर सिंह निवासी 74 सराय काजी थाना मैडिकल, राजेश पुत्र किशनलाल निवासी एल 827 शास्त्रीनगर थाना मैडिकल व प्रेमपाल पुत्र राजाराम निवासी 494 गंगानगर थाना गंगानगर को शराब बनानें के उपकरणों व 450 पव्वे नक़ली शराब, कैप सिंलिंग मशीन, 3360 फर्जी स्टीकर करीना मार्का, 1104 क्यूआर कोड स्टीकर, 1000 खाली पव्वे, 1200 ढक्कन फैक्ट्री व ड्रम, 100 लीटर ईएनए तीव्रता 96 प्रतिशत, 3 किलो यूरिया, एक सैन्ट्रो कार व एक डिजायर कार के साथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि इनके तीन साथी नितिन उर्फ तरूण पुत्र बाबू निवासी काजीपुर थाना खरखौदा, बबलू पुत्र सलेख चंद निवासी वार्ड 1 इंन्दापुरी थाना दौराला व राजकुमार पुत्र देवीदास निवासी पीपला इदरीशपुर भोला रोड थाना जानी मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार हुए अभियुक्तों की तालाश में दबिशे दे रही है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह नक़ली शराब की पैकिंग कर आसपास के इलाकों मे बेचता था। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

Click