सरकार की योजना से वंचित है पहाड़गांव ग्रामीण मिनी स्टेडियम का ग्राउंड, जगह-जगह हैं गड्ढे

13

मनरेगा योजना से खेल मैदान विकसित किया जा सकता है

रिपोर्ट-महेंद्र कुमार गौतम

कोंच (जालौन) । तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण स्टेडियम है जो जिले का ग्रामीण अंचलों में एकमात्र स्टेडियम है सरकार के लाखों रुपए इस स्टेडियम पर खर्च किए गए फिर भी इस स्टेडियम में जगह-जगह गड्ढे तथा बड़े-बड़े कटीली पौधे तथा बीच ग्राउंड से 11000 की लाइन निकली है यह स्टेडियम 2006 में विभाग के आधीन किया गया था वर्ष 2009 से 2014 तक पायका योजना के अंतर्गत इस स्टेडियम की देखरेख सही रही 2014 में योजना सरकार द्वारा बंद कर दी गई है तब से इस स्टेडियम के लिए विभाग में कोई बजट नहीं आया इसकी जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी ने दी तभी से कोई सुधार नहीं हो रहा है क्षेत्र के युवक मंगल दल उपाध्यक्ष मनोज नायक का कहना है कि अगर इसका समतलीकरण मनरेगा योजना द्वारा कराया जाए तो ग्राउंड अच्छा बन जाएगा, तथा ग्राउंड के बीच से निकली हुई हाईटेंशन लाइन हटबाने को कहा, ताकि कोई दुर्घटना ना घटे युवक मंगल दल अध्यक्ष-भगबती प्रसाद परिहार ने कहा मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित किए जाने वाले खेल मैदानों के लिए 497782 रुपए दिए जाते हैं अगर इस योजना का लाभ इस खेल मैदान को मिलता है तो मैदान की दुर्दशा सुधर जाएगी और क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस तथा खेलकूद के लिए सुविधा मिलेगी पूर्व युवक मंगल दल अध्यक्ष- रविंद्र दुबे, जाहिद खान ,मिथिलेश राजपूत ,चंद्रप्रकाश राजपूत, टिकू राजपूत, कपिल देव ,शिवम गुप्ता, संदीप लोहिया, मनोज नायक, माधव सिंह पाल ,अमित खरे, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, सोनू कुशवाहा, संजू महाराज, प्रमोद झा ,लवकुश दुबे, आकाश कुमा रोहित राजपूत, कमलेश रैकवार।

Click