4 साल बाद भी तैयार नहीं हो सका राजकीय महाविद्यालय

12

बेलाताल (महोबा)। सरकारी कार्यप्रणाली का नमूना देखना हो तो बेलाताल आ जाइए। डेढ़ साल में बनकर तैयार होने वाला राजकीय महाविद्यालय चार साल बाद भी आधा अधूरा पडा है। निकट भविष्य में निर्माण कार्य के पूरा होने के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं।

2015 – 16 से डिग्री कालेज भवन का निर्माण का काम शुरू हुआ था। तीन मंजिला भवन 11 करोड़ रुपए की लागत से बनना था लेकिन वर्तमान में निर्माण कार्य बन्द पडा है।

गैस सिलेंडर स्टोर बेलाताल के समीप बन रहे महाविद्यालय भवन का ढांचा तैयार कर दिया गया है। लेकिन अधिकांश काम अब भी होना बाकी है। काम बंद होने के बाद निर्माण सामग्री भी परिसर में ही पड़ी हुई है। बारिश और धूप के कारण सरियों में जंग लग चुकी है। निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने काम को किस कारण रोक रखा है यह कोई बताने को तैयार नहीं है। फिलहाल साल दो साल तक तो कोई सूरत नजर नहीं आ रही है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की घोषणा संख्या ए वाई 3 / 2015 क्रम संख्या जी.एस 11 0000884 के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय जैतपुर जनपद महोबा का निर्माण।

Click