उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार लोको की बनाई गई मल्टीपल यूनिट का सफल परीक्षण

12
Power control Panel LHB coach.

एक बार में पहले की तुलना में हो सकेगी ज्यादा माल ढुलाई

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। विद्युत लोको शेड झांसी द्वारा दो डब्ल्यूएजी-7 लोको संख्या 24504 एवं 24529 विद्युत इंजनों को जोड़कर MU(मल्टीपल यूनिट) बनाने का सफल परीक्षण किया गया ।
पहला WAG-7 विद्युत इंजनों को मलटीपल यूनिट बनाकर परिचालन हेतु रिलीज किया गया है।
WAG-7 का मल्टीपल यूनिट बनाकर परिचालन हेतु देने का उत्तर मध्य रेलवे में यह पहला अवसर है।
विद्युत लोको शेड वर्ष 1987 से झांसी में संचालित है। इस शेड द्वारा रेलवे में उपयोग किये जाने वाले मालगाड़ी व सवारी गाड़ी के विभिन्न मानकों के विद्युत इंजनों का नियमित अनुरक्षण किया जाता है। वर्तमान में शेड में कुल 225 विद्युत लोको का अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। जिनमें निम्न प्रकार के इंजन हंख –

मालगाड़ी के इंजन के प्रकार- WAG-5 – 117(3850 HPअश्वशक्ति)
WAG-7 – 90(5000 HPअश्वशक्ति)

यात्री गाड़ी इंजन प्रकार – WAP-4 -18(5000 HPअश्वशक्ति)

अभी तक भारी गाड़ियों को खींचने हेतु दो WAG-5 विद्युत इंजनों को जोड़कर एक मल्टीपल लोको (MU) परिचालन हेतु विद्युत लोको शेड द्वारा उपलब्ध कराये जाते रहे हैं। जिसमें दो इंजन की शक्ति के लिए एक ही चालक दल की आवश्यकता होती है।

Click