अंधेरे में गुजरी रात, शनिवार बना अंधाधुंध विद्युत कटौती का गवाह

21

रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली) । सलोन नगर में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली का संकट भी गहराता जा रहा है। बिजली न मिलने से सलोन नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक त्राहि-त्राहि मची है। हर बार की तरह पावर कॉरपोरेशन का वही रोना है कि फाल्ट की वजह से कटौती की जा रही है। हालत यह है कि शनिवार पूरी रात सलोन33/11विद्युत उपकेंद्र फाल्ट के नाम पर कटौती चलती रही। वही ग्रामीण क्षेत्रो में हालात और बुरे है।सूत्रों की माने तो अंधाधुंध विद्युत कटौती से हजारो उवभोक्ता इस भीषण गर्मी में रात टहल कर गुजारते है।शनिवार को सलोन फीडर से फाल्ट ले नाम पर शुरू हुई कटौती पूरी रात चलती रही।उपकेंद्र से बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण लोड बढ़ा है,जिससे कटौती की जा रही है। दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में सिर्फ 5 से 6 घंटे लाइट मिल रही है।

Click