कनेक्शन 1 किलोवाट का लगवाओ और फिर चलाओ दो एसी या तीन कोई नियम का डर नहीं

358

रायबरेली

विद्युत विभाग की आंखों में उपभोक्ता भी धूल झोंक रहे हैं। अधिक लोड पर कम क्षमता का कनेक्शन लेकर यह लोग मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में विभाग को हर माह लाखों की चपत लग रही है। दावों के बाद भी विभाग बिजली चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा। कुछ लोग जहां अवैध तरीके से बिजली उपयोग कर रहे हैं। शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां ये चोरी करते उपभोक्ता मिलेंगे घर आलीशान बना हुआ 2 से 3 ac पर कनेक्शन वही 1 किलोवाट का ।ऐसे हजारों उपभोक्ता विभाग के लिए चुनौती बन रहे हैं। विद्युत उपकरण और उपयोग बढ़ा रहे यह लोग लोड नहीं बढ़वा रहे। ऐसे में हजारों उपभोक्ता दशकों पुराने लोड पर नई सेवाएं ले रहे हैं। विभागीय निर्देशों को भी ठेंगा दिखा रहे यह लोग चेतावनियों को भी दरकिनार कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो-तीन किलोवाट के कनेक्शन धारक सैकड़ों उपभोक्ता जेट, पंखा, फ्रिज कूलर ही नहीं एसी का भी धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं समय समय पर सक्रिय होने वाली विभागीय टीमों की नजर इन पर नहीं जा रही। बताते चलें कि शहर के कई हज़ार ऐसे लोग जिनका औसतन प्रति उपभोक्ता लोड लगभग दो किलोवॉट है। पर कनेक्शन 1 किलोवाट का ही हैं वही इन्ही सब चोरियों के कारण ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज व ज्यादा लाइट।कटने की।शिकायत बनी रहती हैं किसानों की खेत में समय से सिंचाई नही हो पाती जिससे किसानों का भारी नुकसान हो जाता हैं

अधिकारियों से जब इस पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोड बढ़वाने का अभियान जारी है। उपभोक्ताओं को उपयोग के आधार पर लोड बढ़वाने के निर्देश दिए गए हैं। समय-समय पर चलने वाले चेकिंग अभियान में अधिक लोड मिलने पर इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पिछला एरियर भी वसूला जाएगा। इलेक्ट्रानिक मीटर्स में ‘लोड मीटर’ भी लगा है। इससे पूरे घर का लोड जाना जा सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि बिजली विभाग लोड की चोरी करने वालो पर कितनी कार्यवाही करती हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click