डीआईजी की एंटी डकैती टीम और सीओ सिटी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

10

तीन लग्जरी गाड़ियों और एक मैजिक वाहन से बरामद हुआ 32 किलो गांजा

● उड़ीसा से लाए गए गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 32 लाख से अधिक

बाँदा – बाँदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले सरगना और उसके पांच अन्य साथियों को पुलिस ने तीन लग्जरी गाड़ियों और एक गांजा से लदे मैजिक वाहन के साथ धर दबोचा। उनके पास से 32 किलो गांजा बरामद किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस गांजा की कीमत 32 लाख से अधिक बताई जा रही है। डीआईजी की एंटी डकैती टीम के प्रभारी और सीओ सिटी के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने सरगना और उसके साथियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। काफी समय से उड़ीसा से गांजा लाकर तस्करी का कारोबार कर रहे अंतर्राज्यीय सरगना और उसके पांच साथी डीआईजी दीपक कुमार की एंटी डकैती टीम और सीओ सिटी तथा नगर कोतवाली पुलिस के बिछाए गए जाल में फंस गए। पुलिस फोर्स तिंदवारी रोड में मुखबिर की सूचना पर तैनात खड़ी थी, तभी ओवरब्रिज की ओर से वाहनों में तीन लग्जरी वाहन और एक लोडर चले आ रहे थे। आगे चल रहे लग्जरी वाहन को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन तेज गति से दौड़ाकर आगे निकाल लिए गए। तिंदवारी रोड में तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दौड़ाने के बाद सभी वाहनों को रोका गया। पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले सरगना मोहित निगम पुत्र अशोक निगम निवासी गंगा नगर कालूकुआं, मतोला वर्मा पुत्र भोला वर्मा बरसड़ा बुजुर्ग थाना गिरवां, किशन यादव पुत्र रघुवरी यादव बिजलीखेड़ा, रमेश रायकवार पुत्र ननकू सुतरखाना, अनूप तिवारी पुत्र गया प्रसाद निवासी इंगोहटा भरुआ, शिवविलास निवासी गोखिया अतर्रा को धर दबोचा। इन सभी के पास से 32 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस टीम का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए गांजे की कीमत 32 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के अलावा हमराही और डीआईजी की एंटी डकैती टीम के सदस्य शामिल रहे।

Click