ड्रोन फोटोग्राफी से होगा अब स्वामित्व का निर्धारण

11

कुलपहाड़ ( महोबा ) ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय स्वामित्व के निर्धारण के लिए शासन अब ड्रोन कैमरे द्वारा फोटोग्राफी से सर्वे के आधार पर स्वामित्व का निर्धारण करेगा।

इसके लिए फिलहाल 10 गांवों का चयन किया गया है। गौरतलब है कि गांवें में आज भी ज्यादातर विवाद जमीन से जुडे होते हैं। ये विवाद बढते बढते रंजिश में बदल जाते हैं। आवासीय स्वामित्व के विवादों को सुलझाने में प्रशासनिक मशीनरी की ऊर्जा व काफी समय नष्ट होता है। वही ग्रामीणों का भी काफी धन व समय खर्च हो जाता है। गांवो में स्वामित्व संबंधी विवाद खत्म करने के लिए प्रशासन ड्रोन कैमरे से गांव का सर्वे करा रहा है जिसमें कुलपहाड़ तहसील के 10 गांवों में ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई जा रही है। बम्हौरी गांव में इसका उद्घाटन तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि सिरमौर, बम्हौरी, अतरपठा बुढ़ी, कांटी, मगरौल सहित 10 गांव में फिलहाल ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जा रही है। जिसके आधार पर ग्रामीणों के आवासीय भवनों का स्वामित्व निर्धारित किया जाएगा। जिससे गांव में होने वाले विवादों का निस्तारण हो जाएगा। बाद में तहसील क्षेत्र के समस्त गांवों में यह कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड के अलावा कानूनगो, लेखपाल व बड़ी संख्या में गांववासी भी उपस्थित रहे।

Click