पुलिस अधीक्षक ने हमीरपुर कस्बे में पैदल गश्त कर लॉकडाउन का लिया जायजा

5

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत हमीरपुर

हमीरपुर । आज दिनाँक 23.07.2020 को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा मय कोतवाली पुलिस बल के साथ अकील तिराहा,मुख्य बाजार रोड, पुलिस क्लब रोड़,रामजी तिराहा,अस्पताल रोड़, रहमानिया इंटर कॉलेज, बस स्टैंड आदि विभिन्न स्थानों में पैदल गस्त करके लॉक डाउन के पालन का जायजा लिया गया एवं चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लॉक डाउन का उलंघन करने एवं मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो से घरों में रहने की अपील की गई तथा विषम परिस्थिति में ही घर से निकले एवं जब भी घर से निकले मास्क/गमछा लगाकर निकले, मोटरसाइकिल पर दो से अधिक एवं चार पहिया में तीन से अधिक व्यक्ति सफर न करे, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय दुकानदारों से कहा कि बिना मास्क लगाए किसी भी दशा में सामान का विक्रय ना किया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सामान वितरण करे। मास्क आपकी एवं आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा डियूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों को स्वयं का संक्रमण से बचाव करते हुए लाकडाउन का अनुपालन कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Click