खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, बाल-बाल बचे लोग

सलोन (रायबरेली): गुरुवार को हरदोई से बरातियों को लेकर वापस प्रतापगढ़ लौट रही बस कोतवाली क्षेत्र में सिरसिरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। गनीमत रही कि किसी भी बराती को गंभीर चोट नहीं आई। लगभग सात-आठ लोगों को खरोचें आईं, जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया। फिर सभी बरातियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

प्रतापगढ़ के मुहल्ला सिप्टेन रोड निवासी मोहम्मद नासिर के पुत्र चांद मोहम्मद की बरात हरदोई गई थी। जिसमें छोटे वाहनों के साथ एक बस से भी बराती गए थे। विदाई के बाद बस चालक लगभग 40 बरातियों को लेकर सोमवार सुबह साढ़े पांच प्रतापगढ़ के लिए निकल पड़ा। सलोन-जौनपुर हाईवे पर बरातियों से भरी खचाखच बस एक बाइक सवार को बचाने चक्कर में सिरसिरा मोड़ पर खाई में चली गई। गनीमत रही की बस पलटी नहीं। जिससे सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल आए। वहीं बस में सवार एक युवक ने बताया कि बस चालक काफी रफ्तार में बस लेकर चला रहा था। कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि बस में किसी भी बराती को गंभीर चोट नहीं आई। हल्की फुल्की चोट लगने पर कुछ लोगों का इलाज कराकर दूसरी बस से उन्हें प्रतापगढ़ भेज दिया गया।

Click