पुलिस अधीक्षक ने किया थाना जरिया का मॉनसून निरीक्षण

7

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । आज दिनाँक 21/08/2020 को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा थाना जरिया का मानसून निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम सलामी ली गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रख रखाव व आगुन्तुक रजिस्टर, COVID-19 हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क को देखा गया, मालखाने मे माल रजिस्टर व मालों के रख रखाव को देखा तथा प्रभारी निरीक्षक को शीघ्र लावारिस मालों का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस, अभिलेखो एवं शस्त्रों के रख-रखाव देखा गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर एवं बैरक, मेस की साफ-सफाई को चेक किया गया व थाने मे उपस्थित सभी पुलिस कर्मीयों की समस्याओं को सुना गया व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग की गई व गाँव मे आपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों के सम्बंध जानकारी लेने के साथ-साथ ग्राम प्रहरियों की समस्याओं को सुना गया व निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिए गये एवं ग्राम प्रहरियों को आगामी त्योहारों के संबंध ने ब्रीफ करते हुए उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया व किसी अपराधिक घटना के घटित होने पर तुरन्त थानें पर सूचित करने को कहा गया साथ ही उनको उत्साहवर्धन हेतु वस्त्र वितरित किया गया।महोदय द्वारा जरिया क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई व कानून व्यवस्था को और अधिक सुद्रण किये जाने हेतु सुझाव मांगे गए साथ ही प्रभारी निरीक्षक जरिया को जनता से मधुर व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण उपरांत महोदय द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सरीला व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Click