कुलपहाड़ ( महोबा ) । गैस वेल्डिंग के सिलिंडरों से लदे आटो रिक्शा से बाइक सवार वृद्ध के टकरा जाने से उसका पैर बुरी तरह फट गया। लहुलुहान वृद्ध को गंभीर रूप से घायलावस्था में अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
हमीरपुर जिले के मझगवां थाना के ग्राम अटगांव निवासी रामपाल पुत्र जयचंद ( उम्र 62 वर्ष ) मोटर साईकिल से कुलपहाड के निकट कमालपुरा गांव में रिश्तेदारी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने गांव जा रहा था। तभी अतरपठा गांव के पास सामने से आ रहा एक आटो रिक्शा जो गैस बेल्डिंग के सिलेंडरों से लदा था महोबा की ओर जा रहा था। बाइक के बगल से क्रासिंग करते समय आटो में लदे सिलेंडरों से वृद्ध रामपाल टकरा गया। सिलिंडर रामपाल के पैर को चीरता हुआ निकल गया। लोगों द्वारा पीछा कर आटो वाले को लाड़पुर में पकड़ लिया। जबकि घायल बाइक सवार को कुलपहाड़ अस्पताल ले आया गया , जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। आटो चालक ने रामपाल का उपचार कराने को कहा है।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में तीन तीन कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बावजूद भी चिकित्सा कार्य जारी है जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिससे ड्यूटी करने में स्टाफ कतरा रहा है।