रिपोर्ट – अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव
रायबरेली । जहां एक ओर जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव जनपद की विभिन्न विभागों में पड़ी लचर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हैं, वही पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगाई ने रायबरेली की पुलिसिंग व्यवस्था ठीक करने के क्रम में चंद दिनों पहले कई क्षेत्रों के मुंशीयों के ट्रांसफर किए थे। जबकि कुछ को छोड़कर अभी भी सभी अपनी सीट पर जमे पड़े हैं। इसी क्रम में जगतपुर के पंकज तिवारी का स्थानांतरण सलोन हुआ था। इसके बावजूद भी वह जगतपुर कोतवाली में जमे हुए हैं। हद तो तब हो गई जब जगतपुर प्रभारी द्वारा अवैध खनन संबंधी कई ट्रैक्टर ट्रालीओं पर कार्यवाही की गई। जो कि अवैध रूप से खनन कार्य में लगे थे। वही इस पर खबर बनाने कोतवाली पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार ने जब ट्रैक्टर ट्रालियों की फोटो ली। तब मुंशी और एक शागिर्द कोतवाली स्टाफ सुरेश कुमार तिवारी ने पत्रकार से अभद्रता की। इस घटना से पता चल रहा है कि वर्दी के रौब और रंगबाजी के आगे पुलिस कप्तान के आदेश भी छोटे और बौने साबित हो रहे हैं। पत्रकार ने इस मामले की जानकारी जगतपुर प्रभारी एवं डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह को फोन से दी है।