रानीपुर रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ पूरा

15

अब ११० की गति से दौड सकेंगी ट्रेनें

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी । झांसी रेल मंडल के रानीपुर रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य पूरा हो गया है।

इससे इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों के संचालन को गति मिलेगी। रानीपुर रोड स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों का संचालन अब 110 किमी प्रति घंटा तक किया जा सकेगा। पूर्व में यह गति 50 किमी प्रति घंटा ही थी। उक्त प्रणाली के संस्थापन RDSO के नए स्वीकृत डायग्राम के तहत हुआ है। उक्त प्रणाली के संस्थापन से एक ही समय पर गाड़ियों का आगमन तथा प्रस्थान आसानी से संभव हो सकेगा। पूर्व में उक्त खंड में स्टैण्डर्ड-I इंटर-लॉकिंग व्यवस्था संस्थापित थी, गाड़ियों की गति को सुविधा हेतु अधिकतम 50 किमी प्रति घंटा रखा जाता है, अब यह प्रतिबन्ध हट गया है, अब यह गाडी अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा की गति से रानीपुर रोड स्टेशन से गुजर सकेंगी।
यह कार्य वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (कार्य) हरी शंकर आर्य, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (कार्य) कु नेहा चौधरी, वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (ब्रांच लाइन) आशीष कुमार सैनी एवं एस के गुप्ता के देखरेख में पूरा हुआ।

Click