पीड़ितों के पास वी-मार्ट के अंदर हुए घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मौजूद
दो बहने शॉपिंग करने गई थी वी मार्ट शॉपिंग सेंटर, कुछ देर पहले बैंक से निकाले थे पैसे
रायबरेली- शहर के बीचो- बीच बेहद पॉश इलाके में स्थित शॉपिंग इलाके भी अब सुरक्षित नहीं रहे पीड़िता सोनल सिंह व छोटी बहन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसे निकाले और उसके बाद शॉपिंग करने के लिए वह वी- मार्ट शॉपिंग सेंटर पहुंची। प्रोफेशनल तरीके से महिला चोरों के गिरोह ने उनके पर्स में रखे ₹18000 रुपये झटक दिए। पीड़िता ने जानकारी दी है कि उन्होंने ई-एफआईआर कर दी है। उनके पास वी मार्ट मार्केट में हुए घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी मौजूद है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दो महिलाएं पीड़ित युवतियों के पीछे लगी हुई है और काउंटर पर जाकर उन्होंने ₹18000 चोरी कर लिए हैं।हुए घटनाक्रम से दोनों पीड़िता डरी और सहमी है उनका कहना है कि अब तो घर से बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा उन्हें नहीं पता कि वह बैंक से उनका पीछा कर रही थी या फिर भी मार्ट शॉपिंग मॉल के अंदर ही उन्होंने पीछा किया। पीड़िता का परिवार भी उक्त घटना से काफी आहत हैं और उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए दिनदहाड़े चोरी की वारदात उनका परिवार भी सहमा हुआ है। चोरी की वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा किस कदर है। इसमें दो राय नहीं है कि सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह लगातार अपराधियों के चक्रव्यूह को तोड़ रहे हैं लेकिन फिर भी वह चुनौती दे रहे हैं अब जिस तरह से सीसीटीवी में महिलाओं का गैंग दिखाई पड़ रहा है यह तो और भी डराने वाला है ना जाने वह आगे कितने महिलाओं के साथ चोरी की घटनाओं का अंजाम देंगी या फिर पहले से अंजाम दे चुकी होंगी।
Click