पटेल के लौह इरादों का अक्स है देश का नक्शा

10

राकेश कुमार अग्रवाल

अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद देश के कर्णधारों को भारतीय सेना की मदद से एक और जंग लडनी पडी थी . उप प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री सरदार पटेल के लौह इरादों और दृढ कार्यवाही की नजीर है भारत का मानचित्र .

आजादी के समय देश 565 देशी रियासतों में बंटा हुआ था . इनमें से 562 रियासतें भारत में शामिल हो चुकी थीं . जूनागढ , कश्मीर और हैदराबाद रियासत ने भारत में विलय से इंकार कर दिया था . तब सरदार पटेल को अपने दृढ इरादों को दिखाने को मजबूर होना पडा . हैदराबाद में आसफजाही राजवंश का 1724 से लगातार शासन रहा था . आसफजाह सप्तम मीर उस्मान अली खान उस समय हैदराबाद के निजाम थे . उन्होंने हैदराबाद रियासत के भारत में विलय का विरोध किया था . विरोध के बडे कारणों में उनका अकूत संपत्ति का स्वामी होना था . एक आकलन के अनुसार आखिरी निजाम उस्मान अली खान के पास उस समय 236 अरब डालर की संपत्ति थी . इसकी चौथाई संपत्ति अभी मुकेश अंबानी के पास भी नहीं है . निजाम की अपनी सेना थी .उनकी अपनी रेलवे और डाक तार विभाग भी था .दरअसल निजाम को पाकिस्तान के पितामह मोहम्मद अली जिन्ना का वरदहस्त था . आस्ट्रेलिया की एक कंपनी उनको हथियारों की आपूर्ति कर रही थी .

लेकिन निजामशाही का वहां की जनता विरोध कर रही थी . इस विरोध को वहां के शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता रामानंद तीर्थ ने धार दे रखी थी . 11 सितम्बर 1948 को जिन्ना का निधन होते ही सरदार पटेल ने मौके का फायदा उठाते हुए आपरेशन पोलो को हरी झंडी दे दी . 13 सिम्बर 1948 को सेना के 35000 जवानों ने आपरेशन पोलो शुरु किया . भारतीय सैनिकों का मुकाबला हैदराबाद स्टेट फोर्स के 22000 जवान व दो लाख से अधिक उनकी निजी मुस्लिम सेना के रजाकार आमने सामने थे . भीषण कत्लेआम हुआ . पांच दिनों तक चले इस आपरेशन में सेना के 32 सैनिक शहीद हुए जबकि हैदराबाद स्टेट फोर्स के 807 सिपाही मारे गए और 1647 घायल हुए . जबकि 1373 रजाकार मारे गए . 2014 में सार्वजनिक हुई सुंदरलाल कमेटी के अनुसार मृतकों की तादात लगभग 40000 थी . अपुष्ट खबरों के अनुसार दो लाख से अधिक लोग इस कार्यवाही में मारे गए थे . निजाम के जनरल सैयद अहमद अर्ल एदूर्स ने भारतीय सेना के मेजर जनरल जयंतनाथ चौधरी के समक्ष सिकंदराबाद में आत्मसमर्पण कर दिया था .
हैदराबाद रियासत की विशालता को इस तथ्य से समझा जा सकता है कि 82698 वर्ग मील में फैली इस रियासत में हैदराबाद , तेलंगाना, मराठवाडा , कर्नाटक और विदर्भ का कुछ हिस्सा शामिल था . यह इंग्लैंड और स्काटलैंड से भी बडी रियासत थी .
इसके पहले कश्मीर रियासत 26 अक्टूबर 1947 को तत्पश्चात जूनागढ रियासत का विलय 20 फरवरी 1948 को एवं सबसे अंत में भोपाल रियासत का विलय 30 अप्रैल 1949 को हुआ .

17 सितम्बर 1948 को ठीक 13 महीने 2 दिन बाद हैदराबाद के लोगों को निजाम के शासन से मुक्ति मिली थी . उस समय हैदराबाद में सबसे ज्यादा 17 पोलो ग्राउंड थे इसलिए इस आपरेशन को सेना ने आपरेशन पोलो नाम दिया था .

अगर सरदार पटेल ने फौलादी इरादे न दिखाए होते तो शायद भारत का मानचित्र आज जैसा है वैसा न होता .

Click