जिलाधिकारी ने मृतक महिला के परिजनों को दी दैवीय आपदा कोष से मदद

214

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के पहरेमऊ में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण कच्चे मकान में पानी भर गया। घर में पानी भरा देख नाली साफ करने गई महिला के ऊपर दीवाल गिर गई। महिला के पांच वर्षीय पुत्र के आवाज देने पर गांव वालों ने महिला को किसी तरह मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई। महराजगंज प्रेस क्लब द्वारा घटना क़ी जानकारी जिलाधिकारी को देने पर दैवीय आपदा कोष से 4 लाख क़ी धनराशि परिजनो को प्रदान कराई गयी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ गांव में रोहिणी (26) पत्नी अर्जुन के कच्चे घर में गुरुवार की रात में लगातार हो रही बारिश से पानी भर गया। घर में भरे पानी को निकालने के लिए गुरुवार क़ी सुबह लगभग पांच बजे घर के अंदर बनी नाली साफ करने गई महिला के ऊपर कच्चे मकान की दीवाल अचानक भरभरा कर गिर गई। गौरतलब है क़ी मृतका रोहिणी पति क़े मुंबई मे रहने क़े चलते अपने पांच वर्षीय पुत्र आयुष के साथ घर अकेली रहती थी। वही सास व देवर का मकान बीच गांव में है। महिला के मलबे में दबने क़ी सूचना पड़ोसियों को मिलने पर ग्रामीणों द्वारा घर के पीछे से किसी तरह अंदर घुस दीवाल के मलबे मे दबी रोहिणी को किसी तरह बाहर निकाला गया। किन्तु मलबे मे दम घुटने से महिला क़ी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले मे महराजगंज प्रेस क्लब क़े पदाधिकारियों द्वारा दुःखद घटना से जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को अवगत कराया गया जिस पर डीएम द्वारा उपजिलाधिकारी सदर शालिनी प्रभाकर को तत्काल दैवीय आपदा राहत कोष से मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। निर्देश पर एसडीएम सदर द्वारा मृतका क़े पति क़े खाते मे 4 लाख रुपए भुगतान किए गए जिसका प्रपत्र मृतका क़ी सास को कार्यालय बुला प्रदान किया गया।
फोटो- मृतका क़ी फाइल फोटो एवं एसडीएम द्वारा मृतका क़ी सास को 4 लाख रुपए का प्रपत्र सौपा जाता हुआ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Click