झंडारोहण कर बापू-शास्त्री को अर्पित किए श्रद्धासुमन

12

कुलपहाड़ ( महोबा ) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर नगर क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों पर झंडारोहण कर राष्ट्र के सपूतों के योगदान को याद किया गया .

नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष वंदना सिंह व अधिशाषी अधिकारी निर्दोष कुमार राजपूत द्वारा झंडारोहण किया गया .

तहसील में उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश ने झंडारोहण किया . तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा और नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड़ द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर जानकारी दी गई . इस मौके पर तहसील में कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराम सिंह राजपूत द्वारा कविता पाठ किया गया . जनतंत्र इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल जे पी अनुरागी , मिशन स्कूल में प्रिंसिपल अरविंद लांगसन , जीबी इस्लामिया में प्रबंधक जावेद खान , रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने झंडारोहण किया .

सिविल जज जूनियर डिवीजन सचिन मौर्या ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. न्यायालय के पेशकार रामकुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार , अखिलेश कुमार उमेश कौशिक, मुहम्मद दानिश , समस्त लिपिक , अधिवक्ता शिवराम सिंह राजपूत (बार अध्यक्ष) , अयोध्या सिंह पायक, पवनसुत खरे , राकेश खरे , ताहरसिंह एडवोकेट ने महात्मा गॉंधी व शास्त्री जी के कुलपहाड आगमन व आजादी के संघर्ष में उनके योगदान की चरचा की .

Click