मान्या केडिया ने संभाला थाने का चार्ज

309

रिपोर्ट – विकास जैन

अमेठी। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रही मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना जायस में 1 दिन का थानाध्यक्ष बनने का सौभाग्य जायस निवासी मान्या केडिया को मिला । 1 दिन की थानाध्यक्ष बनी छात्रा मान्या केडिया ने पूरे थाने का निरीक्षण किया व अभिलेख आदि की जांच भी की और थाने में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनी साथ ही मामलों का निस्तारण कराने का आदेश भी दिया एक दिन की थानाध्यक्ष को प्रभारी थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने सम्मानित किया और कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है इसमें गांव की छुपी प्रतिभाओं को अधिकारी बनने का मौका मिलता है वही 1 दिन की बनी थानाध्यक्ष ने थाने का बैरक, हवालात, मालखाना व सफाई व्यवस्था भी देखी। मान्या ने बताया की उन्हें बहुत खुशी है कि सरकार ने उन्हें इस तरह से प्रशाशनिक कार्य प्रणाली को करीब से समझने का मौका दिया । मान्या का सपना आईएएस बनकर राष्ट्र की सेवा करने का है।

 

Click