घात लगाए लुटेरों ने बैंक आफ बडौदा हाथी पार्क के पास दिया घटना का अंजाम
रायबरेली – बैंक ऑफ बड़ौदा हाथी पार्क ब्रांच में पैसा जमा करने गए व्यापारी के पुत्र से शातिर लुटेरों ने ₹50,000 रुपए पार कर दिए। पीड़ित तानिष सोनी ने बताया वह बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया था तभी पास 2 लोग आए उन्होंने कहा हमें भी पैसा जमा करना है और निकासी फार्म के बारे में पूछने लगे व्यापारी के पुत्र जब यह बताने लगा तो उसी बीच तनी सोनी के जेब में रखे ₹50000 निकाल लिए और बैंक से फरार हो गए। पीड़ित हुई लूटपाट की घटना से परेशान है डिग्री कॉलेज से लेकर अन्य जगहों पर सीसीटीवी डिटेल देख रहा है।
फायर स्टेशन के सामने लुटेरों ने पाक की थी अपनी कार
पीड़ित ने बताया है कि बैंक में उसे पता नहीं चला कि ₹50000 की लूट हो गई जब उसने पैसे जमा करते समय अपनी जेब चेक की तो ₹50000 कम मिले शक होने पर लुटेरों का पीछा किया वह स्टेशन के सामने अपनी कार को पार किए हुए थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कार का नंबर महाराष्ट्र राज्य से संबंधित था। व्यापारी के पुत्र ने लुटेरों से अपना पैसा मांगा तो लुटेरों ने कागज की गड्डी थमा दी। फिलहाल व्यापारी का पुत्र सदमे में है वह हुई लूटपाट से परेशान है साफ तौर पर अपनी बातें नहीं बता पा रहा है।
दुर्गेश सिंह रिपोर्ट