कुलपहाड़ ( महोबा )
गत दिवस शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में घायल हुए पांच लोगों के मामले में पैलेस संचालक की तहरीर पर दूल्हे के भाई समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दर्ज किया गया है।
नगर के किशोरी कुंज पैलेस में 25 नवम्बर की रात्रि को नगर के गर्ग परिवार में पुत्र की शादी समारोह का आयोजन चल रहा था, जिसमें वधू पक्ष के लोग कोंच जिला जालौन से आए हुए थे . रात्रि में जब विवाह की रस्में निभाई जा रही थी, तभी जयमाला कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की . फायरिंग की गोली दीवार से टकराकर उसके छर्रे पास में खड़ी तीन महिलाओं एवं दो पुरूषों के शरीर में लगे. जिसमें प्रियंका, दिव्या सहित पांच लोग घायल हो गए थे . घायलों में कुछ लोगों का नगर के एक स्थानीय क्लीनिक में इलाज कराया गया था . तथा कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया। इस घटना को लेकर पैलेस संचालक कलीम पुत्र मौलाबक्स ने हर्ष फायरिंग की तहरीर थाने में दी . जिस पर पुलिस ने अमर दीप पुत्र जुगलकिशोर निवासी कुलपहाड़ सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 286 ,336, व 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एस एच ओ अनूप कुमार दुबे ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।