आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई बालिका

81

(मोजीम खान)
तिलोई, अमेठी-कोतवाली थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुल्स चौकी इन्हौना के अंतर्गत जियापुर गाँव निवासिनी प्रताड़ना से तंग आकर बालिका ने बीते दिनो शुक्रवार की रात पेट्रोल डाल कर खुद को आग के हवाले कर लिया था।जिसका इलाज लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल ने चल रहा था। बालिका का इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। घटना के तीसरे दिन पीड़िता के भाई मुजीब की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।मुंबई में बैठकर एक युवक अपने गांव की ही एक युवती को फोन कर उस पर शादी का दबाव बनाता रहा। प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने बीते दिनों पेट्रोल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया था। बुरी तरह झुलसी युवती ने सात दिनों बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गई। हालांकि पुलिस ने घटना के तीसरे दिन पीड़िता के भाई की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के गांव जियापुर में युवती ने 20 नवंबर को खुद को बाथरुम में बंद कर आग लगा ली थी। गम्भीर रुप से झुलसी युवती को परिजनों ने पहले सीएचसी जगदीशपुर ले गए थे जहाँ चिकित्सको ने हालत नाजुक देख सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

चारों लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

एडिशनल एसपी दयाराम ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने तहरीर में लिखा है कि गांव की जसीम उर्फ बल्लू नाम का युवक मुंबई में रहता है। उसकी ओर से मेरी बहन पर शादी के लिये जबरन दबाव बनाया जा रहा था, जब लड़की ने शादी से इंकार कर दिया तो लड़ने ने क्षति पहुंचाने की धमकी दी। इसके बाद डरी-सहमी लड़की ने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने मोहम्मद जसीम उर्फ बल्लू,वसीक ,राजू,आशिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें राजू व वसीक की गिरफ्तारी कर ली गई है।और जसीम व आशिक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रवाना हो गई है।

Click