सरेनी रायबरेली अबकी बार कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान पर्व कोरोना की भेंट चढ़ गया आलम यह रहा कि पुलिस की सख्ती के चलते क्षेत्र के मुख्य गंगा घाटों में सन्नाटा पसरा रहा कार्तिक पूर्णिमा के दिन जहां गंगा घाटों में हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते थे और मां गंगा की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन अब की बार कोरोना महामारी ने आस्था पर चोट पहुंचा दी आलम यह रहा कि गेगासो घाट में पुलिस की मुस्तैदी से सन्नाटा पसरा रहा सुबह 9:00 बजे तक किसी ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई मां संकटा मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई है इसी तरह शिवपुरी घाट में भी सन्नाटा पसरा रहा राहुल पुर दयालू कुटी घाट में भी श्रद्धालु नहीं दिखाई पड़े रामपुर में कोरोना की जांच का वाहन भी मुस्तैद रहा घाट की और जो भी जाता मिला पहले उसे पूर्ण आजाद से जूझना पड़ा इससे लोगों ने घाटों की ओर जाना उचित नहीं समझा है।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान घाटों पर पसरा रहा सन्नाटा
Click