कर्म योगी मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरुजी के 31वें निर्वाण दिवस पर दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में श्रद्धांजलि समारोह

23

अनुप सिंह
बछरावां रायबरेली। मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरु जी के 31वें निर्वाण दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बछरावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय राम नरेश रावत , कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पंचायत बछरावां के चेयरमैन शिवेंद्र सिंह ‘ राम जी’, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव आदि ने गुरुजी की मानवाकृत प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “गुरु जी महान कर्मयोगी तपस्वी संत महापुरुष थे समाज के लिए किये गये उनके कृतित्व युगों-युगों तक याद किये जायेंगे ” । कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका चेयरमैन राम जी ने कहा कि “गुरुजी मूक जनता की वाणी और असहायों के आलंबन थे।” प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि “चंद्रिका प्रसाद गुरु जी प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अनन्य समाजसेवी एवं आध्यात्मिक संत थे। वे बछरावां के मालवीय थे।
महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु जी के योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता वे जनमानस में समाए हुए हैं।
पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुमन त्रिपाठी ने गुरुजी के साथ बिताए अपने पलों को याद करते हुए कहा कि गुरु जी के व्यक्तित्व कृतित्व और वक्तव्य में कोई अंतर नहीं था।
उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक भगवान कुमार अवस्थी ने गुरुजी के समाज सेवा और शिक्षा पर किए गए योगदान को याद किया। , प्रो उमापति त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। फिर प्रशिक्षक राजेश चंद्रा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित रोवर /रेंजर्स अंशिका विक्की, शहनवाज, आदि को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । रेंजर प्रभारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव एवं डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र वितरण में योगदान दिया ।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट दामिनी ने किया।

रिपोर्ट अनूप कुमार सिंह

Click