आंखों को रोशनी देना पुनीत कार्य- हाजी इकबाल

21

 

दो सौ ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी-आंखों को रोशनी देना सबसे पुनीत कार्य है।यह कार्य हमने अपने बचपन से सोचा था। कि इस कार्य को कब पूरा कर पाऊंगा।आज मेरा सपना मेरे पुत्र सपा भावी प्रत्याशी हाजी महताब खान ने पूरा कर दिया। कभी कभी जो कार्य इन्सान नहीं कर पाता है। वह कार्य उसके बच्चे करके मां बाप का ख्वाहिस पूरी करते हैं उक्त बातें आज तिलोई विधानसभा से सपा भावी प्रत्याशी महताब खान के पिता हाजी इकबाल खान ने अपने गांव में निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन के दौरान कही। जिसका लगभग सप्ताह पूर्व से पूरे क्षेत्र में व्यापक प्रचार किया गया।और लगभग जिसमें दो सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण कर दवाये दी गयी। हाजी इकबाल ने आगे बताया कि हमारे पुत्र महताब खान ने मेरा सपना सच करने के लिये बचपन से ही संघर्ष करने में जुट गया। और कामयाबी के लिये विदेश में नौकरी की और आज वह सात समंदर पार बैठ कर अपने पिता के सपने साकार कर रहा है। तथा कहा कि मरीजो को दवा के साथ चश्मा तथा जिसका आपरेशन होना होगा वह पूरा खर्च भी उठाया जा रहा है। तथा सपा के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जैनुल हसन ने कहा कि हाजी साहब द्वारा प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम किये जाते हैं। जो कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सत्ता में हो या न हो,लेकिन जनता का सुख दुख में शामिल रहती है। लालता यादव ने कहा कि महताब खान क्षेत्र के लिये गौरव है जहां भी जरूरत होती है उनका सहयोग मिलता है। व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि बहुत ही नेक कार्य है जो समाजवादी पार्टी के सिपाही कर रहे हैं। तथा राजधानी से आये सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष इन्जीनियर अभिषेक यादव ने कहा कि पहली बार तिलोई आया हूं कार्यक्रम व मौजूद भीड़ देखकर खुशी होती है। कि समाजवादी पार्टी का सिपाही लगातार जनता के बीच मुस्तैदी से डटा हुआ है। और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। तथा नेत्र चिकित्सको को माला पहनाकर बधाई दी।इस मौके पर छोटे लाल यादव, मनीष सिंह चौहान,नफीस फौजी,यहिया खान,आफताब खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।

Click