रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पीडित परिजनों को बंधाया ढाढस
कुलपहाड ( महोबा )
गुरुवार को तडके कुलपहाड कोतवाली के ग्राम सुगिरा में सडक दुर्घटना में मारे गए इंटरमीडिएट के दोनों छात्रों के परिजनों से मिलने सांसद ग्राम सुगिरा पहुंचे . सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने कपिल एवं धर्मेन्द्र के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि होनहार बच्चों के जाने का गम हर किसी को है . एवं बच्चों उनकी मौत की भरपाई कोई नहीं कर सकता . सांसद ने कहा कि सडकों पर दुर्घटनाओं की बाढ आ गई है . सडक सुरक्षा के नियमों के पालन की सख्त जरूरत है . उन्होंने कहा कि सड़क पर हमेशा सावधानी से चलना चाहिए . परिजनों ने दुर्घटना करने वाले ट्रक एवं चालक को शीघ्र पकड़ने की मांग की . जिस पर सांसद ने सीसीटीवी फुटेज दिखवाने के लिए पुलिस अधीक्षक से फ़ोन पर बात की . सांसद के साथ कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी व बडी संख्या में भाजपाई थे . आज ही पूर्व सपा विधायक कप्तान सिंह राजपूत भी पीडितों से मिलने उनके घर पहुंचे . पूर्व विधायक ने मुआवजे के रूप में दी गई दो लाख रुपए की धनराशि को नाकाफी बताते हुए दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग प्रदेश सरकार से की .