रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा—– आर्यावर्त बैंक, बांदा परिक्षेत्र के शाखा प्रबन्धकों की व्यावसायिक समीक्षा बैठक बैंक के चेयरमैन एस.बी. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। चेयरमैन द्वारा बैंक के जमा, ऋण, गैरनिष्पादित आस्तियों एवं शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत ऋण वितरण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की शाखावार समीक्षा की गयी तथा निम्नांकित बिन्दुओं पर सभी शाखा प्रबन्धकों को प्रभावी कार्यवाही करने पर बल दिया गया:-
बैंक की ग्राहक सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु ग्राहकों को बेहतर सेवायें देने एवं ऋण प्रवाह की गति को बढ़ाने पर बल दिया गया। भारत सरकार की योजना के अनुसार किसानों की आय को दो गुना करने हेतु बैंक के कृषक ग्राहकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पंजीयन कराकर उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। किसानों के केसीसी ऋण खातों का नवीनीकरण कराकर उनको न्यूनतम ब्याज दर से लाभान्वित करने एवं फसल बीमा योजना का लाभ प्रदान करने पर बल दिया गया। शासकीय योजनाओं विशेष कर पीएम स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थियों को जोड़कर उनको अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के अवसर प्रदान करने हेतु कारगर कदम उठाने पर बल दिया गया।
समाज के प्रत्येक वर्ग को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान चलाकर आच्छादन प्रदान करने पर बल दिया गया।
बांदा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक आर.के. त्रिवेदी द्वारा बांदा परिक्षेत्र की विस्तृत प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी तथा आश्वस्त किया गया कि कृषकों की आय को दोगुना करने, जनपद में वार्षिक कार्य योजना के अन्तर्गत ऋण प्रवाह में गतिशीलता लाने तथा बैंक के ग्राहकों को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवायें प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी है। क्षेत्रीय प्रबंधक त्रिवेदी ने सभी शाखा प्रबन्धकों से आह्वान किया कि सभी शाखा प्रबन्धक जनपद के आर्थिक उन्नयन हेतु शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़कर जनपद में रोजगार सृजन करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करे। इस दौरान बांदा परिक्षेत्र के शाखा प्रबन्धक
करुणेश प्रताप सिंह, विशाल गुप्ता, विजय सिंह, चंदन कुमार वर्मा, अजय मंडल, प्रशांत गुप्ता, अभिषेक कुमार, राजाराम, राजीव अवस्थी एवं श्रीचंद्र गुप्ता, शैलेन्द्र सचान, डा भरत लाल, राकेश कुमार, भारत लाल सोनी, विकास वर्मा, अनिमेष जैन, आनंद प्रताप सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थिति थे।