-एसएमसी, सीपीसी, पीआरआई सदस्यों की लगी पाठशाला, एक्शनएड से सीखें समन्वय के गुर,
मकर संक्रांति के अगले दिन एक्शनएड की अनूठी पहल
वाराणासी। रोहनियां/ राजातालाब, (15/01/2021) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी के विकास खंड आराजीलाईन ब्लाक सभागार में मकर संक्रांति के अगले दिन वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच आराजीलाईन ब्लाक सभागार में एक्शनएड द्वारा संचालित स्टार परियोजना के अंतर्गत बालश्रम एवं मानव तस्करी मुक्त गाँव बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की टीम ने शुक्रवार को अनोखी पहल की। चयनित गाँवों के परिषदीय विद्यालय प्रबंधन, बाल कल्याण, संरक्षण एवं पंचायती राज समितियों को धरातल पर लाने को सदस्यो को कर्तव्यों और दायित्वों से पूरी तरह से परिचित कराने की मंशा से समितियों के सदस्यों में जागरूकता लाने को एक दिवसीय ग्राम स्तरीय जागरूकता सह प्रशिक्षण दिया गया।
जिला समंवयक राजकुमार गुप्ता ने दो दर्जन से अधिक गाँवो के एसएमसी, सीपीसी और पीआरआई सदस्यों एवं अभिभावकों सहित पंचायत प्रतिनिधियों को बालाधिकार, शिक्षाधिकार, बालश्रम उन्मुलन व मानव तस्करी रोकथाम सहित कोविड-19 से बचाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित ‘कार्यक्रम योजनाओं’ के तहत स्कूल प्रबंधन, बाल संरक्षण और पंचायती राज समिति को सक्रिय करने के अलावा बाल सुरक्षा तंत्र और जनसमुदाय को बच्चों के साथ होने वाले शोषण से बचाने के लिए जागरूक और सक्रिय करने के साथ ही श्रमविभाग, समाज कल्याण विभाग और पंचायत राज विभाग सहित शिक्षाधिकारियो में समंवयन स्थापित कर बालश्रम पर रोक लगाने, 6 से 14 वर्ष और 18 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिकों की सर्वे, गिनती व चिन्हांकन कराने और बच्चों को पूर्ण सुरक्षा और अनिवार्य शिक्षा दिए जाने को स्टार 3 परियोजना के प्रमुख उद्देश्यों पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, डा. महेंद्र सिंह पटेल, एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार सिंह, योगीराज सिंह पटेल, पूजा गुप्ता, जैशलाल वर्मा, रामजीत पाल, कृष्ण कुमार कश्यप, मनीष, प्रिया, मनोज कुमार राठौर, बजरंगी लाल, शिवकुमार, नवाजिश अंसारी, अजय पटेल, सुमित कुमार, लल्लू विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, रविन्द्र कुमार गोंड, अर्चना, रेखा, ममता, सावित्री, तारा, गीता, सहित विभागीय आंगनबाड़ी, पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के लोग उपस्थित थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार
गुप्ता
वाराणासी