रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
बेलाताल ( महोबा )
कोविड प्रोटोकाॅल के तहत कोविड 19 से जंग का आगाज शनिवार को हो गया है . स्वदेश निर्मित कोवीशील्ड टीका सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथ नेहरा को लगाया गया .
सामु. स्वास्थ्य केन्द्र में अभूतपूर्व जोशोखरोश के साथ कोविड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टीकाकरण अभियान का आगाज किया गया . सबसे पहला टीका जैतपुर के बघौरा में तैनात सामु. स्वा . अधिकारी भागीरथ नेहरा को एएनएम कस्तूरी ने लगाया . कस्तूरी की मदद के लिए एएनएम यामिनी शक्ति भी साथ में थी .
टीकाकरण के पहले सैनेटाइजर कक्ष में भागीरथ नेहरा का तापमान चैक करने को बाद उन्हें वैक्सीनेशन कक्ष में ले जाया गया . वैक्सीनेशन के बाद भागीरथ को आब्जरवेशन कक्ष में ले जाया गया . पहले दिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है . टीकाकरण को लेकर सुबह से ही हास्पिटल में उत्सुकता व गहमागहमी का वातावरण बना हुआ है . सामु . स्वा. केन्द्र के अधीक्षक पी के सिंह राजपूत ने कहा है कि कोरोना पर जीत का जश्न शुरु हो गया है .