रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत संशोधित समय सारिणी एवं कार्ययोजना के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु 02 बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने प्रथम बिन्दु के सम्बन्ध में बताया है कि छात्र द्वारा वार्षिक परीक्षाफल/दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में रिजल्ट नॉट एट डिक्लेयर्ड आप्शन चुनते हुये आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे सभी छात्रों का डाटा संदेहास्पद श्रेणी में रहेगा तथा समय सारिणी में संदेहास्पद डाटा का सही करने की समयावधि (01 फरवरी 2021 से 10 फरवरी 2021 तक) अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुये आवेदन पूर्ण न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा। द्वितीय बिन्दु के सम्बन्ध में उन्होने बताया है कि संस्था द्वारा छात्र का आवेदन प्राप्त करते समय यदि कोई त्रुटि प्रदर्शित होती है तो संस्था छात्र का आवेदन आनलाइन वापस कर सकेगी तथा छात्र द्वारा ऐसे आवेदन को सही कराके पुनः 07 दिन के भीतर संस्था द्वारा अग्रसारित करना अनिवार्य होगा।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित