रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के समापन पर जल संरक्षण एवं जल संचयन पर गोष्ठी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में दिनांक 24 जनवरी से प्रारम्भ हुये उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का भव्य समापन दिनांक 26 जनवरी को मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जल संरक्षण एवं जल संचयन पर गोष्ठी एवंज न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलायी और कहा कि जल मानव जीवन का आधार है इसका संरक्षण आने वाली पीढ़ी के लिये भी जरूरी है, समस्या का समाधान तभी होगा जब हर व्यक्ति इसके लिये अपने स्तर से कदम उठायेगा। उन्होने जल संरक्षण से जुड़े हुये विभागों से अपेक्षा की कि कार्ययोजना बनाकर जन जागरूकता का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित करें। उन्होने परम्परागत रूप से जल संरक्षण के स्रोतो तालाब, कुयें, पोखरा, नाले को संरक्षित करने एवं रेन वाटर हारवेस्टिंग के नये स्रोत विकसित करने पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने उ0प्र0 स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम से आम जनता को सरकारी योनजाओं की सम्यक् जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस दौरान पानी पंचायत की अध्यक्ष बविता सिंह द्वारा महिलाओं को इस आन्दोलन में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया और महिला समूहों के माध्यम से तालाबों आदि को संरक्षित करने का आवाहन किया गया। घर से निकलने वाले पानी को बागवानी एवं घर के ही अन्य कार्यो में इस्तेमाल करने के तरीके बताये गये। उपायुक्त मनरेगा द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2021 में 1143 तालाबों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराया गया है व सतही जल की बर्बादी को रोकने के लिये उनको ड्रेन के माध्यम से तालाबों, झीलों आदि में पहुॅचाने हेतु 1068 ड्रेन की खुदाई एवं सफाई का कार्य कराया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लगायी गयी प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें आंवला के उत्पाद, डिजाइन किये कपड़े, हस्तशिल्प को लोगों ने सराहा। गंगा स्वयं सहायता समूह रानीगंज द्वारा लगाया गया स्टाल एवं उनके उत्पाद को लोगों को पसन्द आया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के समापन के अवसर पर पर्यावरण सेना के अध्यक्ष अजय क्रान्तिकारी तथा पानी पंचायत की अध्यक्ष बविता सिंह को जल संरक्षण के लिये किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष युगेश तिवारी, अतुल तिवारी, विकास कुमार, अमित कुमार, शशांक शुक्ला, आशीष को एवं महिला मंगल दल की अध्यक्षा स्तुति मिश्रा, अंजली शुक्ला, सौम्या, श्रद्धा पाण्डेय, आशु देवी एवं कु0 मंशा द्वारा वृक्षारोपण, खेलकूद, स्वच्छता, टीकाकरण में सहयोग, जैविक खेती, जल संरक्षण एवं सामाजिक संरक्षण की योजनाओं में सहयोग और जन जागरूकता के क्षेत्र में विकास खण्ड और जनपद में श्रेष्ठ कार्य के लिये विवेकानन्द यूथ अवार्ड का प्रशस्ति पत्र एवं डेमो चेक का वितरण किया गया। इस दौरान जिन इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र नाथ शुकल द्वारा किया गया।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित