चौरीचौरा कांड के शताब्दी समारोह पर शहीदों को किया गया याद

12

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

ब्लॉक लक्ष्मणपुर अंतर्गत बरापुर भीख एवं लीलापुर ग्राम सभा में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर परिजनों को किया गया सम्मानित।

सगरा सुन्दरपुर प्रतापगढ़

चौरी चौरा कांड के शताब्दी समारोह पर भारत-पाक युद्ध एवं भारत चीन युद्ध में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों याद में सरकार की मंशा अनुसार परिजनों को सम्मानित करते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए ग्रामसभा लीलापुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश प्रसाद तिवारी पुत्र भगवती प्रसाद तिवारी जो कि भारत-पाक युद्ध में 15 अगस्त सन 1965 में कुमाऊँ रेजीमेंट में रैंक बीक्यू एमएच 41 42 176 कार्यरत रहते हुए शहीद हुए थे। सरकार की मंशा के अनुसार शहीदों की याद में ग्राम सभा में स्मारक का निर्माण करा कर उनकी याद में परिजनों को सम्मानित करते हुए उनकी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए । इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला, तहसील एवं ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की समस्याओं को सुनते हुए अपने स्तर से उनका निराकरण शीघ्र अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया। ग्रामसभा लीलापुर में तहसीलदार लालगंज पद्मेश श्रीवास्तव तथा बीडीओ लक्ष्मणपुर अंजू वर्मा ने जहां भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जगदीश प्रसाद तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम के गीत के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में याद किया ।वहीं उनके एकमात्र पुत्र विनय कुमार तिवारी का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से स्वागत किया। वही उनकी समस्याओं से अवगत होते शीघ्र ही स्मारक निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर निर्माण का आश्वासन देते हुए शीघ्र अति शीघ्र अपने अपने स्तर से अन्य तमाम समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव शंकर ओझा, राजकुमारी, रमेश, सुरेश, दिनेश, हरिशंकर ओझा कैलाश नाथ विश्वकर्मा, गणेश प्रताप सिंह उर्फ काशी, त्रियुगीनारायण शुक्ला कोटेदार, लेखपाल शाहिदा खान, कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल राजेश कनोजिया, संतोश ओझा आदर्श शुक्ला, दीपक पांडे देवली आदि मौजूद रहे। वहीं भारत चीन युद्ध में शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बरापुर भीख में राज बहादुर यादव के स्मारक पर बीडीओ लक्ष्मणपुर अंजू वर्मा ने परिजनों व ग्रामीणों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर परिजनों को सम्मानित करते हुए याद किया।

Click