दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

20

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ – मान्धाता! महानिदेशक स्कूल शिक्षा के ठ का उद्घाटन खण्ड शिक्षाधिकारी मान्धाता आशीष कुमार पांडेय ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया सभी प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण करना है तीस तीस शिक्षकों का बैच बनाकर दो बैच का प्रशिक्षण प्रतिदन होगा प्रति बैच को दो दिन प्रशिक्षण करना होगा प्रशिक्षण एकेडमिक रिर्सोस पर्सन राजेश प्रताप सिंह ए आर पी हिन्दी ।सत्यजीत सिंह ए.आर.पी गणित ।वीरेन्द्र कुमार यादव ए आर पी समाजिक विषय ।रिजवान ए आर पी अंग्रेजी और कौशल प्रताप सिंह ए.आर.पी विज्ञान ने दिया।एस आर जी आसुतोष जी का विशेष सहयोग मिला आज तीस तीस का दो बैच के साठ शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य विषय विद्यालय को प्रेरक बनाने के लिए प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका ।माड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षक, शिक्षण संग्रह ।एक सौ दो तरह की प्रिंटरिच सामाग्री जो कक्षा को आकर्षक बनाने और टी एल एम के रूप में प्रयोग करने के विषय पर आधारित है साथ हीसमय सारणी और सौ दिनों तक सर्मथ शिक्षा योजना क्रियान्वयन कक्षा एक से तीन मे सहज पुस्तक के प्रयोग हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण की मानीटरिंग वेब कैमरा द्वारा सीमैट और राज्य परियोजना तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा और जिलाधिकारी, सी डी ओ ।उप शिक्षा निदेशक /डायड प्राचार्य ।द्वारा किया जा रहा है आज सीमैट की टीम ने प्रशिक्षण काअवलोकन किया तथा सुझाव दिया गुणवत्ता प्रशिक्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Click