रायबरेली-शिवपाल अखिलेश में वैचारिक मतभेद नहीं है बल्कि धन के बंटवारे को लेकर मतभेद चल रहा है। जिस दिन धन के बंटवारे का मतभेद खत्म हो जाएगा शिवपाल अखिलेश एक साथ होंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार में ही अपराधियों की जड़े मजबूत हुई है व अकूत संपत्ति इकट्ठा की गई है। जबकि हमारी सरकार में बाबा का हंटर चल रहा है और अपराधियों के अकूत संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह वक्तव्य भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने लखनऊ से जौनपुर जाते समय रतापुर चौराहे पर रुक कर की।
चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है और सत्ताधारी के साथ-साथ विपक्षी दल के नेताओं द्वारा तरह-तरह के रहने वाले बयान भी दिए जा रहे हैं जिसे क्रम में ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने प्रयागराज से जौनपुर जाते समय समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला कहा
समाजवादी पार्टी की जड़े भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। अपराध व अपराधियों का जन्म इसी पार्टी से होता है । चाहे वह अकूत संपत्तियों के अर्जन को लेकर हो या फिर अपराध व अपराधियों के संरक्षण को लेकर हो, शुरुआत समाजवादी पार्टी से ही हुई है। रही बात अखिलेश वा शिवपाल के अलग होने की तो वह वैचारिक मतभेद की वजह से अलग नहीं हुए हैं बल्कि धन के बंटवारे को लेकर अलग हुए हैं । जिस दिन धन के बंटवारे की बात पर सहमति बन जाएगी उस दिन दोनों फिर एक हो जाएंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बात यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने आरोप जड़ते हुए कहा कि वह जाड़े की रात सबको याद है जब समाजवादी पार्टी से मंत्री निकाले जाते थे। बर्खास्तगी की जाती थी और सुबह फिर उनको ले लिया जाता था। अगर ऐसे लोग सरकार पर आक्षेप लगाए या फिर अपराध व अपराधियों के बारे में बातें करें तो उनके मुंह से शोभा नहीं देती है। मुलायम अखिलेश दोनों के कार्यकाल में सरकारी संरक्षण में अपराधी बने हैं, अकूत संपदा इकट्ठा की है ,आपराधिक साम्राज्य स्थापित किया गया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के राज्य में अपराधियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हंटर चल रहा है अकूत अवैध संपत्तियों के ऊपर बुलडोजर गरज रहा है।
प्रवक्ता ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में दोबारा फिर जनता पार्टी सत्ता में वापस आएगी क्योंकि जनता विकास देखती है और विकास के आधार पर हम निश्चित वापसी करेंगे। चुनाव में विपक्षी पार्टी के बारे में पूछने पर कहा कि दूसरे नंबर की लड़ाई पार्टियां लड़ेंगी।
325 से अधिक सीटें इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में आएगी।
इस तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के साथ साथ अखिलेश शिवपाल व मुलायम पर भी जमकर निशाना साधा वही शिवपाल ने भी सपा में जाने की बात कहते हुए गेंद अखिलेश के पाले में डाल दिया हालांकि चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है जिसके चलते सभी पार्टियों के खद्दर धारी अपने अपने वक्तव्य संप्रेषित कर रहे हैं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट