तहसीलदार समेत राजस्वकर्मियों को लगा कोविड टीका, लेखपालों व अमीनों मे दिखा उत्साह

16

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा


फोटो- 01 ट्रामा सेंटर मे कोविड टीका लगवाते तहसीलदार लालगंज
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय सीएचसी परिसर स्थित ट्रामा सेंटर मे गुरूवार को कोविड टीकाकरण के तहत राजस्व विभाग के अफसरो तथा लेखपालों व अमीनों को प्रथम चरण के टीकाकरण से लाभान्वित किया गया। विभाग की ओर से सबसे पहले तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने टीका लगवाकर मातहत राजस्वकर्मियों की हौसला आफजाई की। वहीं लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी ने भी टीका लगवाकर साथी लेखपालों को प्रेरित किया। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने राजस्व महकमे के लिए सुनिश्चित टीकाकरण को लेकर एहतियाती प्रबन्धों की खुद देखरेख करते दिखे। समाचार भेजे जाने तक पन्चान्वें राजस्वकर्मियों को कोविड टीकाकरण के प्रथम चक्र से संतृप्त किया जा चुका है। राजस्व महकमे के लेखपालो तथा अमीनों समेत अन्य कर्मियों ने पंक्तिबद्ध होकर अपनी अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे। वहीं टीकाकरण के पूर्व कर्मचारियों के अभिलेखों का स्वास्थ्य महकमे ने मिलान भी कराया। टीकाकरण अभियान मे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आरती द्विवेदी, एसपी चौबे, खुशबू तिवारी, रीतू रानी, बीपीएम बृजेश पाण्डेय को भी प्रबंधन मे मशक्कत करते देखा गया।

Click