रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
लालगंज, प्रतापगढ़। मौनी अमावस्या को श्रद्धालुओं ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर मत्था टेका। वहीं मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालु धाम मे दान पुण्य भी करते दिखे। इधर मौनी अमावस्या के पर्व की सुबह से ही गांवों से लोग निजी तथा अन्य संसाधनो के जरिए स्नान के लिए जिले मे मानिकपुर तथा कालाकांकर गंगा तट पहुंचने को लेकर उत्साहित दिखे। स्नान करने के उपरांत श्रद्धालुओं ने मंदिरो मे दर्शन पूजन कर पर्व को लेकर अन्नदान भी किया। स्नानाथर््िायों की भीड़ होने के कारण स्थानीय चौक पर यातायात भी रेंगता दिखा। नगर के हरिहरमंदिरम्, बड़े हनुमान जी, बूढे़श्वरनाथ आदि धामों पर भी मौनी अमावस्या को लेकर आस्था उमंग मे दिखी।
प्रमोद सिंह रानीगंज कैथौला व्यापारमण्डल के अध्यक्ष तथा अनुभव महामंत्री हुये निर्वाचित
फोटो-02 नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते साथी व्यापारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील की रानीगंज कैथौला बाजार मे व्यापारियों की बैठक मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इसमें प्रमोद कुमार सिंह बाबा अध्यक्ष व अनुभव गौड़ महामंत्री निर्वाचित हुये। व्यापारियों ने आम सहमति से वीरेन्द्र सिंह को उपाध्यक्ष तथा कमल सिंह को कोषाध्यक्ष चयनित किया। चुनाव अधिकारी लालगंज उद्योग व्यापारमण्डल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे ने निर्वाचित पदाधिकारियों के चयन की घोषणा की। उन्होनें व्यापारियों से आपसी एकता के जरिए सुरक्षा तथा सम्मान के लिए समर्पित रहने को कहा। रामपुर बावली व्यापारमण्डल के अध्यक्ष राजू सिंह ने भी रानीगंज कैथौला के साथी पदाधिकारियो को निर्वाचित होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सिंह बाबा ने कहा कि वह व्यापारियों के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न पर अपने संगठन की ओर से आर-पार का जेहाद छेडेगें। इस मौके पर शिवकुमार केसरवानी, राजू केसरवानी, दशरथ मोदनवाल, सत्येंद्र सिंह, उदय सोनी, वीरू पाण्डेय, संतोष मारवाड़ी, धीरज जायसवाल, कल्लू जायसवाल, सुनील सिंह, मोनू सिंह आदि ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों का फूल व मालाओं से स्वागत किया।