रिपोर्ट- संदीप कुमार
गोताखोर समेत स्थानीय पुलिस किशोर की तलाश में जुटी!
मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गेगासो गंगा घाट की घटना!
आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
लालगंज(रायबरेली)सरेनी थाना क्षेत्र मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व पर दोस्तों के साथ स्नान करने गया किशोर गंगा में डूब गया, इससे हड़कंप मच गया!फाॅयर ब्रिगेड व गोताखोरों ने नदी में जाल डालकर किशोर की खोज की लेकिन खबर लिखे जाने तक सफलता हांथ नहीं लगी!उधर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर बांदा बहराइच मार्ग 1 घंटे तक जाम कर दिया इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई,लेकिन अधिकारियों ने जब एनडीआरएफ की टीम शीघ्र बुलाने का आश्वासन दिया तो परिजनों ने 1 घंटे बाद जाम खोल दिया!थाना क्षेत्र के सरांय बैरिहा खेड़ा गांव के रहने वाले जयशंकर त्रिवेदी का 16 वर्षीय बेटा आशीष त्रिवेदी आज गांव के दोस्त अंकित पुत्र सूर्य प्रसाद, सुमित पुत्र ब्रजराज,अमित पुत्र मुकेश के साथ गेगासो घाट पर गंगा नहाने गया था!चारों घाट के किनारे कपड़े उतारकर गंगा नहाने लगे तभी आशीष नहाते समय गहरे पानी में उतर गया इससे डूबने लगा नजारा देखकर साथियों के होश उड़ गए,उन्होंने शोर मचाया तो गोताखोर नाव लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन आशीष धारा में लापता हो गया लोगों ने घटना की सूचना गेगासो चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह को दी तो वह पुलिस बल के साथ घाट पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर जाल डलवाया!इस बीच अग्निशमन कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और नदी में किशोर की तलाश तेज की,लेकिन सफलता हांथ नहीं लगी तो परिजनों ने पुलिस से एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का आग्रह किया! लेकिन जब 4 घंटे बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो नाराज परिजनों ने दिन के करीब 1:00 बजे एनएच 232 पर जाम लगा दिया इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई!इस बीच तहसीलदार रिचा सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी कोतवाल अनिल सिंह ने एनडीआरएफ की टीम को शीघ्र बुलाने का आश्वासन दिया तब 1 घंटे बाद परिजनों ने जाम खोला इसके बाद आवागमन शुरू हुआ!किशोर के पिता पंजाब में नौकरी करते हैं उन्हें सूचित कर दिया गया है!घटना से किशोर की मां शिव प्यारी भाई गुज्जर,भगवती प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है!
बाइट राघवेंद्र चतुर्वेदी सीओ लालगंज