गंगा नदी में डूबे किशोर का शव चौथे दिन हुआ बरामद

20

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज (रायबरेली)!सरेनी थाना क्षेत्र शुक्रवार को चौथे दिन गंगा नदी में डूबे किशोर का शव बरामद कर लिया गया है!बीते चार दिनों से गंगा नदी में डूबे किशोर की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी हालांकि किशोर का शव स्वत: बहता हुआ कटरा गांव के सामने किनारे पर आ गया था और इस दौरान कटरा गांव निवासी गोविन्द मल्लाह ने शव को देखा व तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी!पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी!मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए दहाड़ मार-मारकर रोने बिलखने लगे!उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के सरांय बैरिया खेड़ा गांव के रहने वाले जयशंकर त्रिवेदी का 16 वर्षीय बेटा आशीष द्विवेदी मंगलवार को गेगासो गंगा घाट में नहाते समय गंगा नदी में डूब गया था!फायर ब्रिगेड व गोताखोरों ने नदी में जाल डालकर आशीष की खोज की परंतु सफलता हांंथ नहीं लगी तो परिजनों ने पुलिस से एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का आग्रह किया इस पर कोतवाल अनिल सिंह ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसडीआरएफ की टीम गेगासो गंगा घाट पहुंची और बीते 4 दिनों से किशोर की तलाश में जुटी रही और इस दौरान परिजन भी घाट पर नदी की ओर टकटकी लगाए बैठे रहें,उन्होंने किशोर के मिलने की आशा नहीं छोड़ी थी! वही जब इस संबंध में गेगासो चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सायं लगभग 5:45 बजे किशोर के शव को कटरा गांव निवासी गोविन्द मल्लाह ने कटरा गांव के सामने नदी के किनारे देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया!वहीं एसडीआरएफ की टीम शव बरामदगी से कुछ दूरी पर ही तलाश कर रही थी!मौके पर पहुंच कर परिजनों ने शव की शिनाख्त आशीष के रूप में की,फिलहाल किशोर के शव का पंचायतनामा कर पीएम के लिए भेजा जा रहा है!

Click