मजदूरी मांगने पर दामाद की ससुर व साले ने की जमकर पिटाई व छीना मोबाइल व पैसे

20

रिपोर्ट- अनूप सिंह

बछरावां रायबरेली — एक तरफ महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह सजग है। मिशन शक्ति को लागू करके तरह तरह के नियम कानून बना रही है। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं द्वारा आरोप लगाकर पुरुषों का भी उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला ओम प्रकाश पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम देवी खेड़ा मजरे राघोपुर थाना बछरावां का है। पीड़ित ओम प्रकाश ने बछरावां थाने में लिखित शिकायत देकर अवगत कराया है कि मैंने अपनी ससुराल रामपाल गंज मजरे नीमटीकर विकास खंड बछरावां में एक माह तक राजमिस्त्री का काम किया और आज जब आवश्यकता पड़ने पर अपनी मजदूरी 15000 रूपए मांगने के लिए गया तब भगवानदीन ससुर व उनके दोनों पुत्र मनीष उर्फ मोनू व अजय ने मुझे कमरे में बंद कर कर पिटाई कर दी। वहीं इसके साथ ही साथ लगभग 1000 रूपए व मोबाइल भी छीन लिया। वहीं घटना कारित होने के बाद पत्नी भी मायके से ससुराल नहीं आ रही है। वहीं जहां मां की ममता को भगवान कहा जाता है उससे विरत होकर दो वर्ष के बच्चे सौरभ को मारपीट कर भगा दिया। उसके बाद बच्चे को पिता ओमप्रकाश लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। वही शौचालय बनवाने के लिए आया हुआ 12000 रूपए भी पत्नी के पास थे। जिसको ससुराली जनों ने बहला-फुसलाकर ले लिया। पीड़ित ओमप्रकाश की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी। वहीं एक 6 वर्ष की पुत्री व एक 2 वर्ष का बालक भी उनके साथ है। मायके वालों का कहना मान कर ओम प्रकाश की पत्नी सरोजिनी अब अपने ससुराल आने को तैयार नहीं है। वही अपने अबोध सन्तानो को छोड़कर वह मायके मे रह रही है। वही पीड़ित ओम प्रकाश ने न्याय की गुहार लगाई है। दोनों के बीच आपसी विवाद होने पर तीन बार बछरावां थाने से वह एक बार महिला थाना रायबरेली से समझौता भी हो चुका है लेकिन पत्नी सरोजिनी व उनके ससुराल के लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Click